UP Board Class 10 Hindi Sample Paper Set 01
UP Board Class 10 Hindi Sample Paper Set 01

UP Board Class 10 Hindi Sample Paper Set 01

UP Board Class 10 Hindi Sample Paper Set 01 | कक्षा 10 में अध्यन कर रहे छात्र – छात्राओ की परीक्षा की तयारी में मदद करने के लिए हिंदी विषय का सैंपल पेपर / मॉडल पेपर निचे दिया गया है | अगर आप उत्तर प्रदेश बोर्ड से सत्र 2024-25 में कक्षा 10 के विद्यार्थी है तो यह हिंदी विषय का सैंपल पेपर / मॉडल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है |

UP Board Class 10 Hindi Sample Paper Set 01

Time Allowed: 3 Hours Maximum Marks: 70

दिए गए प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए आपके पास तीन घंटा का समय है तथा यह प्रश्न पत्र 70 अंकों का है सभी छात्रों से अनुरोध है कि वह प्रत्येक प्रश्न का उत्तर स्वच्छता से दें ।

Section A:

अपठित गद्यांश (Unseen Passage) [10 Marks]

1. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर निचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए | (10 Marks)
(Read the following passage carefully and answer the questions given below).

गद्यांश 01

“जब भी मैं अपनी नन्हीं बिल्लियों को देखती हूँ, तो वे मुझे किसी मासूम बच्चे की तरह लगती हैं। उनकी छोटी-छोटी आँखों में न जाने कितने प्रश्न और जिज्ञासाएँ छिपी रहती हैं। वे अपनी छोटी-सी दुनिया में हर वस्तु को पहली बार देखने का अनूठा आनंद लेती हैं। उनके लिए हर अनुभव नया और रोमांचक होता है। मैंने देखा है कि वे अपनी चंचलता में हर छोटे से छोटे कण को भी महत्व देती हैं और उसे खोजने का प्रयास करती हैं। इन बेजुबान प्राणियों में ऐसा कुछ है जो मुझे उनकी ओर खींचता है और मैं उनके मासूमपन में खो जाती हूँ।”

प्रश्न:

  1. लेखिका की बिल्लियों के प्रति कैसा दृष्टिकोण है?
  2. इस गद्यांश में बिल्लियों की कौन-कौन सी विशेषताएँ बताई गई हैं?
  3. बिल्लियों की आँखों में लेखिका को क्या दिखाई देता है?
  4. इस गद्यांश का मुख्य भाव क्या है?
  5. “चंचलता” शब्द का अर्थ क्या है?

अथवा

गद्यांश 02

“मेरे घर का आँगन अनेक रंग-बिरंगे फूलों और पत्तों से सजा हुआ है। परंतु मेरे इस आँगन में एक विशेष प्रकार की चहल-पहल हमेशा बनी रहती है, जिसका कारण हैं मेरे प्यारे पालतू जानवर। मेरे जीवन में ये बेजुबान प्राणी अनगिनत रंग भरते हैं और मेरा परिवार इन्हीं के साथ पूरा होता है। इनके साथ बिताए गए हर क्षण में एक नई खुशी और एक अनोखा अनुभव मिलता है।

मेरी बिल्लियाँ अपनी नन्हीं-नन्हीं पलकें झपकाकर जब मुझे देखती हैं, तो मानो वे मुझसे अपने सभी प्रश्नों का उत्तर चाहती हों। वे अपने छोटे से जीवन में हर नयी चीज को एक अद्वितीय नजरिए से देखती हैं। मेरी बिल्लियाँ अपने पंजों से खिलौनों को पकड़ने का प्रयास करती हैं, कभी दीवार पर अपनी परछाई से खेलती हैं, तो कभी किसी पत्ते के गिरने पर उसका पीछा करती हैं। उनका यह मासूम व्यवहार मुझे एक ऐसे संसार की याद दिलाता है जहाँ किसी प्रकार की चालाकी और स्वार्थ नहीं है।

मेरी पालतू गाय गौरी का स्वभाव बिल्कुल शांत और मृदुल है। वह मुझे देखकर अपनी बड़ी-बड़ी आँखों से ऐसे देखती है जैसे मेरे मन की बातें जानना चाहती हो। गौरी के लिए मैं एक सखी की तरह हूँ, जो उसके हर मन की बात समझती है। वह मेरे पास आकर मुझसे सहलाने का आग्रह करती है और मेरी उपस्थिति मात्र से उसके मन को असीम शांति मिलती है। उसके साथ बिताए हुए हर क्षण में मुझे एक गहराई का अनुभव होता है, जैसे मैं प्रकृति के एक अविचलित और अनमोल हिस्से से जुड़ी हूँ।

मेरे घर में पक्षियों का भी एक छोटा सा परिवार है, जो सुबह-शाम अपनी चहचहाहट से आँगन को जीवंत बनाए रखता है। इन छोटे-छोटे परिंदों की चहक और उनके पंखों की सरसराहट मेरे मन में एक मधुर संगीत भर देती है। उनके लिए खाना रखना और उन्हें पास बुलाना मेरे दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जब वे मेरी ओर विश्वास से देखते हैं, तो मुझे यह आभास होता है कि जीवन का असली आनंद इन छोटे-छोटे पलों में ही छिपा हुआ है।

इन बेजुबान प्राणियों के साथ मेरा रिश्ता केवल स्नेह का नहीं, बल्कि आत्मा के उस संबंध का है, जो शब्दों से परे है। इनके साथ बिताए हुए हर पल ने मुझे प्रेम, करुणा और शांति का अर्थ सिखाया है। शायद, जीवन के इस अनमोल पाठ को समझने के लिए मेरा इन प्राणियों के साथ होना जरूरी था। यही मेरा वास्तविक परिवार है, जो मेरे जीवन को पूर्णता प्रदान करता है।”

प्रश्न:

  1. इस गद्यांश में लेखिका के किन-किन पालतू जानवरों का वर्णन किया गया है?
  2. लेखिका के अनुसार उनकी बिल्लियों का स्वभाव कैसा है?
  3. गाय ‘गौरी’ के प्रति लेखिका का कैसा दृष्टिकोण है?
  4. लेखिका के पक्षियों के साथ क्या संबंध हैं?
  5. इस गद्यांश का मुख्य भाव क्या है?

Section B: व्याकरण (Grammar) [10 Marks]

3. निम्नलिखित वाक्यों में से किसी पाँच को शुद्ध कीजिए। (5 Marks)

  1. वह बाजार गए था।
  2. मेरे पास चार किताब है।
  3. मैंने कल बहुत सारा आम खायी।
  4. राधा स्कूल रोज जाती है और पढ़ते है।
  5. बच्चें पार्क में खेल रहा हैं।

4. निम्नलिखित में से किसी एक पर संधि-विच्छेद कीजिए। (5 Marks)

  • महाशक्ति
  • सर्वज्ञ
  • राजपथ

Section C: साहित्य (Literature) [20 Marks]

5. निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए: (10 Marks)

“उन्नति के पथ पर बढ़ता,
जीवन का यह रथ है।
संघर्ष की राहों में छिपा,
हर सपने का सच है।

कभी हार न मानना तुम,
संकल्प यही मन में रखना।
अंधेरों को चीर के आगे बढ़ो,
अपने मन में दीप जलाना।”

प्रश्न:

  1. इस काव्यांश में कवि ने जीवन के किस पहलू को उजागर किया है?
  2. कवि ने किसके मार्ग में “संघर्ष” का उल्लेख किया है और उसका क्या महत्व है?
  3. “अंधेरों को चीर के आगे बढ़ो” पंक्ति से कवि का क्या संदेश है?
  4. इस काव्यांश में कवि ने किस संकल्प की बात की है?
  5. “मन में दीप जलाना” का क्या तात्पर्य है?

6. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उत्तर दीजिए: (10 Marks)

“हमारी करुणा की सीमा केवल मनुष्यों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। यह एक ऐसा भाव है जो हमें हर प्राणी के प्रति सहानुभूति और प्रेम सिखाता है। यदि हम किसी निर्बल और असहाय जीव को देखते हैं, तो उसकी पीड़ा को समझने का प्रयास करना चाहिए। संसार के सभी जीव हमारी इस करुणा के पात्र हैं, और इस करुणा में ही हमारी मानवता का सच्चा स्वरूप है। जिस दिन हम सभी जीवों के प्रति प्रेम और दया का भाव रखेंगे, वही दिन हमारे जीवन का सच्चा अर्थ प्रकट होगा।”

प्रश्न:

(i) इस गद्यांश का केंद्रीय विचार क्या है? (5 अंक)
(ii) अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न:

  1. करुणा का भाव केवल मनुष्यों तक क्यों सीमित नहीं होना चाहिए?
  2. लेखिका के अनुसार, हमारे जीवन का सच्चा अर्थ कब प्रकट होता है?
  3. इस गद्यांश में मानवता के किस सच्चे स्वरूप का वर्णन किया गया है?

Section D: रचना कौशल (Creative Writing) [20 Marks]

7. निम्नलिखित विषयों में से किसी एक पर निबंध लिखिए (200-250 शब्दों में): (10 Marks)

  • (a) मेरे जीवन का लक्ष्य
  • (b) भारतीय त्योहार
  • (c) मोबाइल फोन के फायदे और नुकसान

8. संवाद लेखन: निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर संवाद लिखिए: (5 Marks)

  • (a) पिता और पुत्र (परीक्षा की तैयारी)
  • (b) दुकानदार और ग्राहक (मूल्य वृद्धि पर बातचीत)

9. विज्ञापन लेखन: निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर एक विज्ञापन लिखिए। (5 Marks)

  • (a) पुस्तक मेला
  • (b) योग केंद्र

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *